Thursday, 3rd April 2025
Follow us on
Thursday, 3rd April 2025
Follow us on

‘मनुस्मृति’ देश की सबसे घृणास्पद पुस्तक

मोदीनगर में जुटे राजनैतिक संगठनों के सैंकड़ो जागरूक कार्यकर्ता, बढ़ते ब्राह्मणवाद व संघियों की देश विरोधी नीतियों के विषय पर की चर्चा
News

2024-12-30 11:33:06

संवाददाता

नई दिल्ली। 25 दिसम्बर ‘मनुस्मृति दहन दिवस’ के अवसर पर ग्लोबल कालेज आॅफ लॉ, एनएच-24-एनएच-58 लिंक रोड़, कुशलिया, गाजियाबाद, यूपी में देश में बढ़ते ब्राह्मणवाद व संघियों की देश विरोधी नीतियों को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें दिल्ली-एनसीआर के राजनैतिक संगठनों के सैंकड़ों जागरूक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा देश में बढ़ते हुए ब्राह्मणवाद व संघियों की देश विरोधी नीतियों के विषय पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद सभी ने बाबा साहेब द्वारा मनुस्मृति दहन दिवस को याद करते हुए ‘मनुस्मृति’ का सामुहिक रूप से दहन किया।

इस मौके पर बहुजन स्वाभिमान संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद भी मौजूद रहे। उन्होंने मनुस्मृति दहन के पश्चात कहा कि मनुस्मृति देश की सबसे घृणास्पद पुस्तक है और इसे आज के परिपेक्ष्य में देश में बनाए रखना और उसका समर्थन करना पूरे देश के लिए साइनाइड (जहर) से भी ज्यादा खतरनाक है।

वहीं इस मौके पर लॉ कॉलेज के संचालक, प्रबंधक व रिपब्लिकन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बी.एस. सत्यार्थी भी मौजूद रहे। उन्होंने मनुस्मृति दहन के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा कि जी भरकर मनुस्मृति जलाएं, पर एक बात का ध्यान रखें..... कोई भी दोस्त मनुस्मृति की पुस्तक ना खरीदे, सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से सफेद कागज पर मनुस्मृति लिखकर या मनुस्मृति की प्रतिलिपियां/फोटोकापी जलाएं। यदि आप मनुस्मृति की पुस्तक खरीद कर जलाते हैं तो पैसा वहीं जाएगा जहां नहीं जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब ने इस पुस्तक को देश में जातिवाद का सबसे घृणित अभिश्राप कहा और देश में सभी ऊँच-नीच, भेदभाव की जड़ यही पुस्तक है।

वहीं ‘महान समतावादी पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इतवारी लाल शाक्य ने नेशनल ट्रांसफॉमेशन अलाइंनस ‘एनटीए’ गठबंधन में शामिल होते हुए कहा कि आज के परिपेक्ष्य में बहुजन समाज के सभी राजनैतिक व सामाजिक संगठनों का एकीकरण व गठबंधन अति आवश्यक है। उन्होंने ‘मनुस्मृति दहन’ को बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर द्वारा न्यायोचित और देश हित का एक बड़ा कदम बताया।

इस मौके पर मौजूद सभी जागरूक कार्यकर्ताओं ने इकट्टे होकर सामूहिक रूप से मनुस्मृति का सांकेतिक दहन किया। जिसे देखकर वहाँ पर मौजूद जनता ने उसे अच्छा और देशहित में बताया और कहा कि इस देश की विविधता को देखते हुए सभी महिला व पुरुषों के सम्मान को कायम रखने के लिए गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर मनुस्मृति जैसी घृणित पुस्तक देश में कहीं भी और किसी भी जगह नहीं दिखनी चाहिए और न मिलनी चाहिए।

इस मौके पर राजुद्दीन गादरे ने तो इस घृणित पुस्तक को जूते से मारा और कहा कि देश की बंधुता और एकता को खत्म करने में यही पुस्तक है जिसने आपसी भाईचारे को खत्म किया है। मनुस्मृति दहन दिवस के मौके पर रिपब्लिकन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.बी.एस. सत्यार्थी, संगठन सचिव बालक राम बौद्ध, महान समतावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इतवारी लाल शाक्य, बहुजन स्वाभिमान संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद, अमित प्रकाश, रामफूल शाक्य, शिवम शाक्य, अरविंद कुमार, हरीश आनंद व अन्य गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05