Friday, 4th April 2025
Follow us on
Friday, 4th April 2025
Follow us on


देशभर में दलितों के उत्पीड़न व उनके मानवाधिकारों के हनन की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं और देश का मुख्य व बड़ा मीडिया दलितों से जुड़ी खबरों को अहमियत नहीं दे रहा है। ऐसे में ‘बहुजन स्वाभिमान’ की कोशिश ऐसी खबरों को सामने लाकर उनकी आवाज सशक्त उठाने की है। साथ ही दलित समाज से जुड़ी सच्ची खबरों, उपलब्धियों व उनके महापुरुषों के बारे में सटीक जानकारी को भी सबके सामने लाना है। ताकी वे उनके द्वारा किये गये संघर्ष को जान सकें और उससे प्रेरित हो सकें।
हमारा यह प्रयास है कि बहुजन समाज की जनता जागरूक हो और अपने अधिकारों को पाने के लिए संघर्षरत रहे।

-उद्देशिका-
बहुजन स्वाभिमान की लड़ाई जुल्मो और नाइंसाफी के खिलाफ है।
बहुजन स्वाभिमान समाज में स्वाभिमान व मानवतावाद को बढ़ाने का एक प्रयास है।
बहुजन स्वाभिमान एक प्रेरक हथियार है बहुजन समाज के शोषण को रोकने के लिये।
बहुजन स्वाभिमान एक संघर्ष है नारी के सम्मान के लिये।
बहुजन स्वाभिमान लड़ाई है समंता, स्वतंत्रता, बंधुत्वा एवं न्याय के लिये।
बहुजन स्वाभिमान एक नाम स्वाभिमान से जीने का है।
बहुजन स्वाभिमान एक नाम है देश की सम्प्रभुता, एकता, अखंडता के लिय है।
बहुजन स्वाभिमान एक पुकार है सोये हुए बहुजन समाज को जगाने के लिये।
बहुजन स्वाभिमान एक आवाज है दबे हुए जमीर को उठाने के लिये।
बहुजन स्वाभिमान एक आवाज है मानसिक गुलामी को उतारकर फैंकने के लिए।
बहुजन स्वाभिमान एक ललकार है देश मे बहुजनों को हुक्मरान बनाने के लिये।
जय भीम, जय संविधान

Please support Bahujan Swabhiman
Our Bank Details:
M/s Bahujan Swabhiman Sangh
A/c No-12441000000322
IFSC Code : PSIB0021244
Branch : Yamuna Vihar Delhi-110053

Website- bahujansawbhiman.com
Email- bahujanswabhimannews@gmail.com

Follow Us
Twitter- @bahujannews24x7
Facebook- @Bahujan Swabhiman News
Youtube- @bahujanwabhimannews

सम्पादकीय
बहुजन महापुरुष


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05