Friday, 15th November 2024
Follow us on
Friday, 15th November 2024
Follow us on

‘ईवीएम हटाओ देश बचाओ’ के नारों से गूंजी दिल्ली

जंतर-मंतर पर बहुजन स्वाभिमान संघ ने ईवीएम के विरोध में भरी हुंकार
News

2024-02-02 11:46:59

संवाददाता नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के विरोध में बुधवार को जंतर-मंतर पर भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन स्वाभिमान संघ, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी समेत 23 संगठनों ने विशाल विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महाराष्ट, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, बिहार समेत अन्य राज्यों से हाथों में ईवीएम हटाओ, देश बचाओ के बैनर लेकर जुटे थे। भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा कि चुनाव आयोग एडवांस तकनीक की दुहाई देकर ईवीएम हैक न होने की बात कहता है। लेकिन अमेरिका और यूरोप ने ईवीएम को स्वीकार क्यों नहीं किया है। देश में निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न कराना है तो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम को खत्म करना होगा। सभी चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए। देश में ईवीएम से कोई भी चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी नहीं हो सकता। इसे अच्छे ढंग से कराना चुनाव आयोग का काम है। बहुजन स्वाभिमान संघ ने भी इस विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया और जंतर-मंतर से ईवीएम को हटाने व बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए हुंकार भरी। इस मौके पर बहुजन स्वाभिमन संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद जी ने कहा कि संविधान के प्रावधानों के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना चुनाव आयोग की संवैधानिक जिम्मेदारी है। मगर जबसे चुनाव आयोग मोदी आयोग बना है तब से चुनाव आयुक्त मोदी के इशारों के मुताबिक काम करता नजर आ रहा है। मोदी-भाजपा की चुनाव संबंधी घोषणाएं कि ‘अबकी बार 400 पार’ बिना ईवीएम मशीनों द्वारा की गयी धांधली और चुनाव आयोग की मशीनरी की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। मोदी सरकार की ऐसी घोषणांए देश के हर नागरिक के मन में संदेह पैदा कर रही हैं और जनता का चुनाव आयोग से भरोसा भी घट रहा है। जिसका साफ मतलब यह है कि चुनाव आयोग संविधान में दी गई जिम्मेदारी के मुताबिक कार्य नहीं कर रहा है जो देश के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बन गया है। अगर देश की जनता का भरोसा चुनाव प्रक्रिया में कायम रखना है तो जनता की मांग के अनुसार चुनाव मतपत्रों से ही सम्पन्न कराया जाना चाहिए। आज जनता समझ नहीं पा रही है कि चुनाव आयोग ईवीएम से चुनाव कराने पर क्यों अड़ा है? चुनाव आयोग को समझना चाहिए की प्रजातंत्र में प्रजा ही मालिक होती है और इस व्यवस्था के अनुसार चुनाव आयोग देश की जनता का नौकर है और उसे जनता की मांगों को हर हाल में मानना और पूरा करना चाहिए। नौकर कभी भी मालिक जैसा व्यवहार नहीं कर सकता जैसा चुनाव आयोग देश की जनता को अपने व्यवहार से प्रदर्शित कर रहा है। चुनाव आयोग का यह व्यवहार सरकार और जनता में टकराव की स्थिति पैदा कर रहा है। जिसके परिणाम देश व जनता को भारी पड़ सकते हैं। इसलिए चुनाव आयोग से अपील है कि वह जनता की नब्ज को समझकर बैलेट पेपर से ही चुनाव कराने की कोशिश करें।

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05