Friday, 15th November 2024
Follow us on
Friday, 15th November 2024
Follow us on

‘इंडिया’ और ‘एनडीए’ गरीब विरोधी व जातिवादी

किसी से गठबंधन नहीं, लोकसभा व विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा
News

2023-09-02 10:42:02

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) या विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी 2024 में अकेले चुनाव लड़ेगी। अगले सालभर में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। मायावती ने बुधवार को एक के बाद एक 4 ट्वीट करके एनडीए और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला अपन पहले ट्वीट में कहा कि एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियाँ हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अत: मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज। मायावती ने कहा, इसलिए उनसे गठबंधन कर चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, बसपा विरोधियों के जुगाड़/जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे/बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनके गठबंधन से सन 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा तथा चार राज्यों में विधानसभा का आमचुनाव लडेगी। मीडिया बार-बार भ्रांतियां न फैलाए। उन्होंने मीडिया से यह भी कहा कि बसपा के किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने के बारे में फर्जी खबर या गलत धारणाएं न फैलाएं। मायावती ने अपनी तीसरे ट्वीट में कहा कि वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए यहाँ सभी आतुर, किन्तु ऐसा न करने पर विपक्षी द्वारा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं। इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई। यह घोर अनुचित तथा अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसी। साथ ही उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में कहा कि इसके अलावा, बीएसपी से निकाले जाने पर सहारनपुर के पूर्व विधायक कांग्रेस व उस पार्टी के शीर्ष नेताओं की प्रशंसा में व्यस्त हैं, जिससे लोगों में यह सवाल स्वाभाविक है कि उन्होंने पहले यह पार्टी छोड़ी क्यों और फिर दूसरी पार्टी में गए ही क्यों? ऐसे लोगों पर जनता कैसे भरोसा करे? एनडीए का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर रही है और इसमें आॅल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके), लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और अन्य पार्टियां शामिल हैं. इंडिया गठबंधन भाजपा को चुनौती देने के लिए गठित कई विपक्षी दलों का एक समूह है और इसमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), आम आदमी पार्टी (आप) एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी) और अन्य पार्टियां शामिल हैं। बसपा प्रमुख का यह बयान कथित अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पश्चिमी यूपी के प्रमुख मुस्लिम नेता इमरान मसूद को बसपा से निष्कासित किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है। बसपा नेता ने कहा था कि उनकी पार्टी उनके द्वारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की प्रशंसा करने वाली टिप्पणी और बसपा को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने के आह्वान से नाराज है। इससे पहले मायावती ने 23 अगस्त को कहा था कि उनकी पार्टी ने अगले साल उत्तर प्रदेश में अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है, क्योंकि पिछले अनुभव से पता चलता है कि गठबंधन करने से उसे कुछ हासिल नहीं होता है। उन्होंने दावा किया था कि जब भी बसपा यूपी में किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ती है, तो उसके वोट गठबंधन साझेदार को मिल जाते हैं, लेकिन इसका उलटा नहीं होता है।

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05