Friday, 15th November 2024
Follow us on
Friday, 15th November 2024
Follow us on

सामणेर पब्बज्जा एंव ध्यान साधना शिविर का समापन

कपिल देव
News

2023-11-11 09:27:29

दिल्ली। श्रद्धेय भिक्खु डॉ. करुणाशील राहुल के कुशल नेतृत्व में आधुनिक भारत में 1000 उपासक/उपासिकाओं का विशालतम सामनेर पब्बज्जा एवं ध्यान साधना शिविर का बुधवार 8 नवम्बर को हर्षोउल्लस के साथ समापन हुआ। यह शिविर बिलासपुर जिला गौतम बुद्धनगर, उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर 2023 से सुचारू रूप से चला।

जिसमें मुख्य अतिथि श्रद्धेय भिक्खु पी. शिवली महाथेरा, (श्रीलंका), मुख्य संघनायक व महासचिव महाबोधि सोसायटी आॅफ इंडिया बोधगया, बिहार मौजूद रहे।

शिविर के अनुसार पहले दिन 31 अक्टूबर को केश कप्पन संखार का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में उपासक व उपासिकाओं ने भाग लिया। केश कप्पन संखार का आयोजन बहुत ही भव्य व सुंदर तरीके से किया गया। जिस अनुसाशन से बौद्ध भिक्खुओं ने इस कार्यक्रम को किया वह देखने लायक था। सभी बौद्ध भिक्खु एक सीधी लाइन में कुर्सीयों पर विराजमान थे वहीं सभी उपासक व उपासिकाएं उनके सामने जमीन पर एक सीधी लाइन में बैठे थे। जिसकी कतार काफी लंबी थी फिर भी कार्यक्रम में किसी भी तरह की अराजकता व भीड़ देखने को नहीं मिली। सभी उपासकों ने बारी-बारी से विधिवत अपना केश कप्पन करवाया। कार्यक्रम में खाने-पीने व रहने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। जिसे बहुत ही सुदंर तरीके से व्यवस्थित किया गया। जिसमें देश के लगभग सभी राज्यों से आये हजारों लोगों ने भाग लिया और लगातार लोगों को आना जारी रहा।

शिविर में अगले दिन 1 नवम्बर को चीवर दान समारोह का अयोजन मुख्य अतिथि श्रद्धेय भिक्खु पी. शिवली महाथेरा, (श्रीलंका), मुख्य संघनायक की उपस्थिति में किया गया। जिसमें हजारों उपासक/उपासिकाओं ने भाग लिया जिनका उत्साह देखने लायक था। बच्चे हों या बूढ़े सभी लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। बाकी दिनों में भी सामनेरों को बुद्ध धम्म की शिक्षाओं, पारमिताओं आदि से अवगत कराया गया। यह कार्यक्रम सामनेरों का एक प्रशिक्षण के रूप चलाया गया जिसमें सामनेरों ने सभी प्रकार के बुद्ध धम्म संबंधित शिक्षाओं को ग्रहण किया और जीवन प्रयंत उसपर चलने का संकल्प भी लिया।

आम्रवन विहार की स्थापना

साथ ही इस दौरान दिनांक 1 नवम्बर 2023 को महाकरुणिक तथागत बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण पूज्य भदन्त पी. शिवली (श्रीलंका) के कर कमलों व श्रद्धेय भिक्खु डॉ. करुणाशील राहुल एवं 1500 भिक्खु-भिक्कुनी संघ की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। साथ ही श्रद्धेया सुनीता सिंह पत्नी श्रद्धेय डॉ. नरेन्द्र सिंह (डीआई/आईटीबीपी) और सुषमा सिंह ने अपनी एक एकड़ भूमि दान करके ऐतिहासिक सामनेर पब्बज्जा एवं ध्यान साधना शिविर के सुअवसर पर बिलासपुर, जिला गौतम बुद्धनगर, यूपी में आम्रवन विहार व बोधिवृक्ष की स्थापना की।

इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि इसमें सभी उम्र युवक-युवतियों ने अपने सौंदर्य रूपी केशों का त्याग किया। वास्तव में यह महिला वर्ग की युवतियों के लिए एक महान त्याग है। पुरूष अपने बालों का त्याग करने से इतना व्यथित नहीं होता जितना महिलाओं के लिए यह कार्य करना कठिन होता है।

यह देखकर हजारों की संख्या में मौजूद उपासक/उपासिकाओं ने आनंन्द मय श्रणों को एहसास किया और बुद्ध धम्म के प्रति उनकी श्रद्धा में विश्वास बढ़ा।

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05