2024-11-25 10:27:58
संवाददाता
नई दिल्ली। ‘डॉ. बी.आर. अम्बेडकर प्रतिमा पुनर्स्थापना संघर्ष समिति’ के तत्वाधन में 50 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार 21 नवम्बर 2024 को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के माननीय अध्यक्ष श्री किशोर मकवाना जी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के अनुयायियों ने भारी संख्या में भाग लिया जिसमें सभी सामाजिक, धार्मिक एवं कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए तथा आयोग के अध्यक्ष को समाज की भावनाओं से अवगत कराया।
प्रतिनिधि मंडल ने आयोग के अध्यक्ष श्री किशोर मकवाना जी से माँग की कि उनके नेतृत्व में संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल संसद भवन का दौरा करके बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को इसके मूल स्थान से हटाकर अन्य जगह रखा गया है उसका अवलोकन करना चाहता है तथा इस विषय पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ वार्ता करके बाबा साहेब अम्बेडकर के अनुयायियों की भावना से प्रधानमंत्री जी को अवगत कराकर डॉ. बी.आर.अम्बेडकर जी की प्रतिमा को इसके मूल स्थान पर पुन: स्थापित कराने के लिए कृत संकल्पित हैं।
बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के सभी अनुयायी चाहते हैं कि परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर जी की प्रतिमा को पुन: संसद भवन परिसर में ठीक उसी स्थान पर स्थापित किया जाये जहाँ यह 2 अप्रैल 1967 को बी.पी मौर्या जी के अथक प्रयास व संघर्ष के बाद स्थापित की गई थी।
इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष श्री किशोर मकवाना जी ने संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया कि वे दोनों विषयों को गंभीरता से लेंगे तथा जल्द से जल्द संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल के साथ संसद भवन का दौरा करेंगे तथा प्रधानमंत्री के साथ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक सुनिश्चित कराकर इस महत्वपूर्ण विषय में रचनात्मक योगदान देते हुए इसका समाधान कराने का हर संभव प्रयास करेंगे।
बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा पुनर्स्थापना संघर्ष समिति आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री किशोर मकवाना जी के रचनात्मक सहयोग के लिए आभार व्यक्त करती है। इस बैठक को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के और बैठक में शामिल होने वाले सभी प्रतिनिधियों को लिए धन्यवाद करती है।
Monday - Saturday: 10:00 - 17:00 | |
Bahujan Swabhiman C-7/3, Yamuna Vihar, DELHI-110053, India |
|
(+91) 9958128129, (+91) 9910088048, (+91) 8448136717 |
|
bahujanswabhimannews@gmail.com |