Friday, 15th November 2024
Follow us on
Friday, 15th November 2024
Follow us on

योगी के गढ़ में 3 साल की बच्ची के साथ हैवानियत

नाबालिग भतीजी से रेप के मामले में जमानत पर छूटे आरोपी ने दिया घटना को अंजाम रेप के दौरान दर्द से चीखने पर मासूम के गले पर पैर रखकर की हत्या, फिर भी मन नहीं भरा तो शव के साथ की हैवानियत
News

2023-08-10 10:00:19

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) के गढ़ गोरखपुर (gorakhpur) से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर एक हैवान ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी मां के पास सो रही 3 साल की बच्ची को उठा लिया और फिर उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म (rape) किया। रेप (rape) के बाद बच्ची जब रोने लगी तो हैवान ने मासूम को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद पैर से गला दबाकर उसकी हत्या (murder) कर दी। इस पर भी दरिंदे का मन नहीं पिघला तो उसने मृत अवस्था में ही उसके साथ रेप (rape) किया। इसके बाद उसकी लाश को एक बाउंडीवाल के अंदर छुपा कर फरार हो गया। सीसीटीवी (cctv) फुटेज और ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दरिंदे को गिरफ्तार(arrest) कर जेल भेज दिया है।

2020 में अपनी सगी नाबालिग (miner) भतीजी से रेप के मामले में गया था जेल

युवक ने जिस रात इस हैवानियत को अंजाम दिया, वो उसी दिन जेल से जमानत पर छूटकर घर आया था। इससे पहले भी वह साल 2020 में अपनी सगी नाबालिग भतीजी से ही रेप के मामले में जेल गया था। घर पहुंचते ही उसने जमकर शराब पी। फिर अपने बड़े भाई से विवाद कर घर से निकल गया और इस मासूम के साथ जघन्य कांड कर डाला।

दरअसल, चिलुआताल थाना क्षेत्र के नवापार इलाके में परमेश्वपुर निवासी व्यक्ति की बेटी मनिता की शादी 5 साल पहले गीडा इलाके के नगवा जैतपुर में हुई थी। दोनों की एक 3 साल की बेटी रोशनी भी हुई। लेकिन, शादी के बाद से ही पति- पत्नी में विवाद होने लगा। जिसके बाद मनिता 3 साल से अपने मायके में ही रह रही थी। बीते 5 अगस्त शनिवार की रात मायके में ही मनिता अपनी बेटी रोशनी को लेकर घर के बाहर सोई हुई थी। सुबह में करीब 4 बजे जब मां की नींद खुली तो बेटी वहां नहीं थी। पहले तो मां ने बच्ची को घर और पूरे गांव में ढूंढा, लेकिन जब वह नहीं मिली तो मनिता के साथ ही परिवार के लोग परेशान हो गए। रविवार सुबह होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस इस मामले में मासूम के लापता होने की सूचना दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच सोमवार सुबह बच्ची के मामा और मामी उसकी तलाश में निकले थे। तभी घर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित बाउंड्रीवाल में बच्ची का शव मिला। जहां, बच्ची का शव मिला है, वहां 7 फुट उंची बाउंड्रीवाल थी। कोई बच्चा उस प्लाट के अंदर नहीं जा सकता था. ऐसे में आशंका है कि बच्ची की हत्या के बाद उसके शव को खाली प्लाट में छिपा दिया गया थायह देख परिवार में कोहराम मच गया। शुरूआती जांच में पुलिस को महिला के पति सहित उसके प्रेमी और परिजनों पर ही शक था। पुलिस इसी आधार पर जांच कर रही थी कि इसी बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई, जिसमें मासूम के साथ रेप और हत्या की बात सामने आई। तत्काल पुलिस की जांच की सुई दूसरी तरफ घूम गई। शक और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस ने गांव के एक युवक को उठाया जो उसी दिन जेल से जमान पर छूटकर आया था। पुलिस ने जब उस युवक से सख्ती से पूछताछ की तो इस जघन्य कांड का खुलासा हुआ।

एसपी गौरव ग्रोवर (sp gorav grover) ने बताया कि आरोपी मिथिलेश विश्वकर्मा (mithilesh vishvkarma) 3 साल पहले अपनी सगी भतीजी के साथ रेप के मामले में जेल में बंद था और घटना वाले दिन ही जमानत पर छूटकर आया था। उसी रात मौका पाकर इसने मासूम को उठा लिया और दरिंदगी को अंजाम दिया। यह कहते हुए एसएससी का भी गला भर गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। लोगों में भारी आक्रोश था।

तुरंत फांसी देने की मांग

आक्रोशित लोगों ने योगी सरकार के खिलाफ नारे बाजी की करते हुए आरोपी को जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग है। जहां एक तरफ भाजपा (BJP) ‘बेटी बचाओ’ (Beti bachao) का नारा देती है वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के प्रदेश में इस तरह की जघंन्य घटनाएं हर रोज घटित हो रहीं है। अभी हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश बच्चों की तस्करी के मामले में शीर्ष स्थान पर रहा जो चितंनीय है।

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05