2024-11-30 06:15:31
संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 514 गरीब बेटियों की शादी कराई गई, लेकिन समारोह के दौरान भ्रष्टाचार और घोटाले का बड़ा मामला सामने आया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए गए उपहारों में नकली पायल, घटिया गुणवत्ता की साड़ियां और नकली किचन का सामान शामिल था। जब दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवारों ने उपहारों की जांच की तो वे हैरान रह गए.मामले की जानकारी होने पर डीएम ने आरोपों की जांच के आदेश दिये गये है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।
बस्ती जिले में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह’ के तहत 543 गरीब लड़कियों की शादी कराई गई थी। आरोप है कि इस अवसर पर सरकार द्वारा दिये गए उपहारों की गुणवत्ता खराब थी। शिकायतें सामने आईं कि दुल्हनों को नकली पायल समेत नकली आभूषण और खराब गुणवत्ता के घरेलू इस्तेमाल के सामान जैसे कुकर, लिपस्टिक, शीशा, बर्तन और साड़ियां जैसे दिए गए।
वीएचएम के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कई दुल्हनों के परिजनों ने भी घटिया उपहारों के खिलाफ आपत्ति जताई। योजना के तहत सरकार की तरफ से नवदंपति को उपहार और 51 हजार जीवन यापन के लिए मिलते है। उपहार में आभूषण,आईएसआई मार्क प्रेशर कुकर, श्रृंगार के समान, साड़ी जिसकी लंबाई 5 मीटर से कम न हो, सहित अन्य सामान दिए जाते है।
जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता से शिकायत मिलले पर कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की तथा उपहारों की गुणवत्ता से समझौता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया।
Monday - Saturday: 10:00 - 17:00 | |
Bahujan Swabhiman C-7/3, Yamuna Vihar, DELHI-110053, India |
|
(+91) 9958128129, (+91) 9910088048, (+91) 8448136717 |
|
bahujanswabhimannews@gmail.com |