Friday, 15th November 2024
Follow us on
Friday, 15th November 2024
Follow us on

यूपी में जंगलराज: योगी सरकार पर बिफरीं मायावती

लखीमपुर में दलित बहनों की लाश मिलने पर मायावती बोलीं- यूपी में अपराधी बेखौफ, कानून व्यवस्था की खुली पोल
News

2022-09-18 07:51:35

नई दिल्ली।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दो बहनों की कथित तौर पर हत्या किये जाने की घटना को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावार है। समाजावादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने सरकार को घेरा है। बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं। मयावती ने योगी सरकार को कार्यप्रणाली और प्राथमिकताओं में सुधार की नसीहत भी दे डाली।

बुधवार की शाम निघासन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में पेड़ पर फंदे से लटकते दो किशोरियों के शव मिले थे। मामले में पुलिस ने पॉक्सो, रेप और हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इधर घटना के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है। मामले में बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि लखीमपुर खीरी में मां के सामने दो दलित बेटियों का अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना सर्वत्र चचार्ओं में है, क्योंकि ऐसी दु:खद व शर्मनाक घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं।

मयावती ने आगे कहा कि यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था व महिला सुरक्षा आदि के मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है। हाथरस सहित ऐसे जघन्य अपराधों के मामलों में ज्यादातर लीपापोती होने से ही अपराधी बेखौफ है। यूपी सरकार अपनी नीति, कार्यप्रणाली व प्राथमिकताओं में आवश्यक सुधार करे।

पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान-छोटू, जुनैद, सुहैल, हाफिजुल रहमान, करीमुद्दीन और आरिफ के रूप में की है। लखीमपुर खीरी के एसपी संजय कुमार ने कहा, सभी आरोपी और लड़कियां एक ही गांव के हैं। चेतराम का बेटा छोटू पहले से लड़कियों को जानता था और उसने ही तीनों आरोपियों से लड़कियों का परिचय कराया था। बाद में जब लड़कियों ने उन पर शादी के लिए दबाव करना शुरू किया, तो आरोपियों ने गला घोंटकर उन्हें फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने कहा कि जुनैद और सुहैल कथित तौर पर दो बहनों के साथ रिश्ते में थे। पुलिस ने कहा कि हत्या से पहले दोनों लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया था।

एसपी ने कहा, प्रारंभिक जांच के अनुसार, जुनैद और सुहैल के समझाने के बाद दोनों बहनें बुधवार दोपहर को घर से निकल गईं थी। जुनैद और सोहेल ने कबूल किया है कि उन्होंने लड़कियों के साथ बलात्कार करने के बाद उनका गला घोंट दिया। इसके बाद दोनों ने करीमुद्दीन और आरिफ को उनके शवों को ठिकाने लगाने के लिए बुलाया। सुमन ने कहा कि बाद में उन्होंने शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सब कुछ लड़कियों के परिवार वालों की सहमति से किया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ बुधवार देर रात प्राथमिकी दर्ज की गई। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 452 (घर में अतिचार) और 378 (अपहरण) के अलावा पॉक्सो कानून की धारा 3 और 4 (यौन हमला) के तहत दर्ज की गई है।

आरोपियों को फांसी देने की मांग लड़कियों के परिवार वालों ने भविष्य में इस तरह के अपराधों को रोकने की उम्मीद में आरोपियों की मौत की सजा की मांग की. पीड़ितों के भाई ने कहा, हम केवल आरोपियों की फांसी चाहते हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना की तुलना हाथरस कांड से की और कहा कि लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में दो दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया। लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर खीरी जिले में दो बहनों की कथित तौर पर हत्या किये जाने की घटना को लेकर बुधवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर योगी आदित्यनाथ सरकार कब जागेगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ह्यलखीमपुर में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने सवाल किया, ह्यरोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती. आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार? वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, लखीमपुर में दिन-दहाड़े, दो नाबालिग दलित बहनों के अपहरण के बाद उनकी हत्या, बेहद विचलित करने वाली घटना है। बलात्कारियों को रिहा करवाने और उनका सम्मान करने वालों से महिला सुरक्षा की उम्मीद की भी नहीं जा सकती। हमें अपनी बहनों-बच्चियों के लिए देश में एक सुरक्षित माहौल बनाना ही होगा।

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05