2023-08-08 09:58:16
सीहोर। देशभर में दलितों (Dalit) पर अत्याचार के मामले रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। राजस्थान (rajasthan) हो या उत्तरप्रदेश (Uttar Pardesh) हर जगह पर दलितों के साथ हर रोज अमानवीय घटनाएं (inhuman incidents) घट रहीं हैं। अभी हाल ही में राजस्थान में एक राजपूत बुजुर्ग द्वारा अपने आपको भगवान शिव (Lord Shiv) का अवतार बताकर एक दलित बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chife Minister Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (sihor) से एक दलित परिवार से मारपीट व उत्पीडन का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी सरपंच और उसके बेटे की दबंगई देखने को मिली है।
खबर के अनुसार यहां एक दलित बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ राशन लेने गया था। तभी सरपंच और उसके बेटे ने राशन बांटने वाले से बुजुर्ग को राशन देने से मना दिया और इसके बाद जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज भी करने लगा। सरपंच कैलाश पटेल और उसके बेटे प्रवीन ने बुजुर्ग को लाठी-डंडे से जमकर पीटा जिससके बुजुर्ग को काफी चोटें आर्इं हैं। इस घटना के बाद पीड़ित अपनी पत्नी, बेटे के साथ इछावर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। जहां एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
बता दें कि सीएम शिवराज के गृह जिले में दलितों से मारपीट के पहले भी कई मामले आ चुके हैं। बीते दिनों इछावर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा कुर्मी गांव में दलितों से मारपीट का मामला सामने आया था।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी।
Monday - Saturday: 10:00 - 17:00 | |
Bahujan Swabhiman C-7/3, Yamuna Vihar, DELHI-110053, India |
|
(+91) 9958128129, (+91) 9910088048, (+91) 8448136717 |
|
bahujanswabhimannews@gmail.com |