Friday, 15th November 2024
Follow us on
Friday, 15th November 2024
Follow us on

भंडारे में जूठे पत्तल उठवाने से भड़का जाटव समाज

40 परिवारों ने 22 प्रतिज्ञाओं को दोहराया और बौद्ध धम्म की ली दीक्षा
News

2024-02-11 08:46:13

संवाददाता

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 40 दलित परिवारों ने सामूहिक रूप से हिंदू धर्म का परित्याग कर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली। जानकारी के अनुसार, गाँव में भागवत कथा के भंडारे में हुए जातिगत भेदभाव से आहत होकर दलित परिवारों ने बौद्ध धर्म को अपनाने का फैसला किया, जिसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की 22 प्रतिज्ञाओं को दोहराया और बौद्ध धर्म की दीक्षा ले ली।

दरअसल, जिले के करैरा तहसील के ग्राम बहगवां में भागवत कथा के समापन पर भंडारे का अयोजन किया गया था। भंडारे में जाटव (दलित) समाज के लोगों को पत्तल परोसने से रोक दिया गया था, जिससे आहत होकर जाटव समाज के 40 परिवारों ने हिन्दू धर्म का त्याग करते हुए बौद्ध धर्म अपना लिया। हालांकि, गाँव के सरपंच का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं, ग्रामीणों को बहला-फुसला कर उनसे बौद्ध धर्म स्वीकार करवाया गया है। ग्राम बहगवां में गांव के लोगों ने चंदा कर भागवत कथा का आयोजन करवाया था। कथा के समापन पर भंडारा कराया गया था। भंडारे में हुए जातिगत भेदभाव के कारण जाटव समाज ने हिन्दू धर्म से परित्याग कर दिया, और बौद्ध धर्म अपना लिया।

भीम आर्मी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र बौद्ध ने बताया कि भंडारे में सभी समाजों को काम बांटे गए, इसी क्रम में जाटव समाज को पत्तल परसने और जूठी पत्तल उठाने का काम सौंपा गया था। बाद में किसी व्यक्ति ने यह कह दिया कि अगर जाटव समाज के लोग पत्तल परसेंगे तो पत्तल तो वैसे ही खराब हो जाएगी। ऐसे में इनसे सिर्फ जूठी पत्तल उठवाने का काम करवाया जाए।

अंत में गांव वालों ने कह दिया कि अगर आपको जूठी पत्तल उठाना है तो उठाओ नहीं तो खाना खाकर अपने घर जाओ। इसी छुआछूत के चलते हम लोगों ने समाज को बौद्ध धर्म अपनाने को कहा कि सभी लोगों ने बौद्ध धर्म अपना लिया।

निवासी महेंद्र बौद्ध ने बताया कि गाँव के भंडारे में सभी समाजों को काम बांटे गए, इसी क्रम में जाटव समाज को पत्तल परोसने और जूठी पत्तल उठाने का काम सौंपा गया था, लेकिन बाद में किसी व्यक्ति ने यह कह दिया कि अगर जाटव समाज के लोग पत्तल परोसेंगे तो पत्तल अछूत हो जाएगी। ऐसे में इनसे सिर्फ जूठी पत्तल उठवाने का काम करवाया जाए और अंत में गांव वालों ने कह दिया कि अगर आपको जूठी पत्तल उठाना है तो उठाओ, नहीं तो खाना खाकर अपने घर जाओ। इसके बाद जाटव समाज के सभी लोगों ने जातिगत भेदभावपूर्ण व्यवहार होने से आहत होकर बौद्ध धर्म की दीक्षा ग्रहण की।

करैरा एसडीएम अजय शर्मा ने कहा, ग्राम बहगवां में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन की जानकारी मिली थी। हमने जांच के लिए तहसीलदार को भेजा था। लेकिन जातिगत भेदभाव की कोई भी शिकायत ग्रमीणों के द्वारा नहीं दी गई। बौद्ध धर्म की दीक्षा भी लिखित रूप से जाटव परिवारों ने नहीं ली। गाँव के लोगों ने बताया है, भंडारे में समन्वय नहीं बनने पर जाटव समाज के परिवारों ने चंदा की राशि वापस लेकर अलग भंडारा किया और मौखिक रूप से बौद्ध धर्म की दीक्षा ली है।

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05