Friday, 15th November 2024
Follow us on
Friday, 15th November 2024
Follow us on

देश बेरोजगारी से त्रस्त, मोदीसंघी सरकार ‘प्राणप्रतिष्ठा’ में मस्त

सीएमआईई ने कहा, ग्रामीण बेरोजगारी की वजह से देश में बढ़ रही युवा बेरोजगारी
News

2024-01-12 12:33:36

नई दिल्ली। जहां एक तरफ देश लगातार बढ़ती बेरोजगारी से जूझ रहा है वहीं देश की संघी-मोदी सरकार उत्तर प्रदेश में इन दिनों भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जोर-शोर से लगी हुई है। अयोध्या के राम मंदिर का प्रचार-प्रसार काफी तेजी से किया जा रहा है।

लेकिन सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के ताजा आंकड़ों से संकेत मिलता है कि युवा बेरोजगारी (20-34 आयु वर्ग) बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में 20 से 24 आयु वर्ग के लोगों में बेरोजगारी दर जुलाई से सितंबर 2023 की पिछली तिमाही के 43.65 प्रतिशत से बढ़कर 44.49 प्रतिशत हो गई। वहीं, 25-29 आयु वर्ग के लिए यह 14.33 प्रतिशत तक बढ़ गई, जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 13.35 प्रतिशत थी. 25-29 आयु वर्ग के लिए 14.33 प्रतिशत बेरोजगारी दर 14 तिमाहियों में सबसे अधिक थी। इसी तरह 30-34 आयु वर्ग के लिए बेरोजगारी दर 10 तिमाहियों के उच्चतम 2.49 प्रतिशत पर रही, जो पिछली तिमाही में 2.06 प्रतिशत थी।

सीएमआईई के अनुसार, बेरोजगारी में वृद्धि का मुख्य कारण शहरी बेरोजगारी की तुलना में ग्रामीण बेरोजगारी है। ग्रामीण बेरोजगारों में यह 20-24 आयु वर्ग (43.79 प्रतिशत) में सबसे अधिक हो गई, इसके बाद 25-29 आयु वर्ग में बेरोजगारी दर 13.06 प्रतिशत और 30-34 आयु वर्ग में 2.24 प्रतिशत रही। इसके विपरीत, वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही की तुलना में तीसरी तिमाही में शहरी बेरोजगारी दर में सुधार के संकेत दिखे, विशेषकर 20-24 और 30-34 वर्ष की आयु वर्ग में। 20-24 आयु वर्ग के लिए यह 47.61 प्रतिशत से घटकर 45.98 प्रतिशत हो गई और 30-34 आयु वर्ग के लिए यह दर 3.29 प्रतिशत से घटकर 3.04 प्रतिशत हो गई। हालांकि, 25-29 आयु वर्ग में यह आंकड़ा 15.61 प्रतिशत से बढ़कर 16.54 प्रतिशत हो गया।

देश में बेरोजगारी की स्थिति और भी बदतर हुई: कांग्रेस

वहीं कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि विगत 10 वर्षों में देश में ‘नौकरियों के अकाल’ के हालात और भी बदतर हो गए हैं। कांग्रेस ने साथ ही आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल दो करोड़ रोजगार सृजन का अपना वादा पूरा करने में पूरी तरह विफल रहे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत का युवा ऐसी तरक्की का हकदार है जो उसे अच्छी गुणवत्ता वाली नौकरी दे, न कि बेरोजगारी और पकौड़े की दुकान। उन्होंने आरोप लगाया, इसका मतलब यह है कि बेरोजगारी की स्थिति अब कोविड-19 महामारी के समय से भी बदतर है।

रमेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संकट विशेष रूप से भयावह है। अधिक से अधिक परिवार मनरेगा की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि कोई अन्य रोजगार उपलब्ध नहीं है। रमेश ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां पैदा करने के अपने वादे को पूरा करने में बुरी तरह विफल रहे हैं।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के आंकड़े भी सीएमआईई द्वारा ग्रामीण बेरोजगारी पर को लेकर निकाले गए निष्कर्षों की पुष्टि करता है। मनरेगा ग्रामीण भारत में रोजगार का सबसे बड़ा प्रदाता है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2024 की तीसरी तिमाही में परिवारों द्वारा मांगे गए काम में साल-दर-साल 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई; लेकिन यह दूसरी तिमाही में दर्ज की गई 15.1 प्रतिशत वृद्धि से कम थी।

कुछ अर्थशास्त्रियों ने ‘मासिक आंकड़ों में स्पष्ट अस्थिरता’ का हवाला देते हुए सीएमआईई डेटा के आंकड़ों की विश्वसनीयता के बारे में चिंता जताई है. हालांकि, सीएमआईई डेटा अभी भी महत्व रखता है, क्योंकि ‘यह देश में बेरोजगारी की स्थिति का तात्कालिक नजरिया पेश करने वाला एकमात्र स्रोत बना हुआ है’।

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05