Friday, 15th November 2024
Follow us on
Friday, 15th November 2024
Follow us on

तमिलनाडु: दलित के प्रवेश पर विरोध के बाद सील हुआ मंदिर

News

2023-06-12 07:01:28

तमिलनाडु। विलुप्पुरम के मेलपाथी गांव में बुधवार को धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर को सील कर दिया गया। सवर्णों द्वारा दलित समुदाय के व्यक्ति द्वारा मंदिर में प्रवेश पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। दलित अपने इस हक को लेने के लिए उच्चाधिकारियों के पास शिकायत लेकर गए। सवर्णों ने मंदिर के गेट पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया। लगभग डेढ़ महीना विरोध के बाद बुधवार को यह कार्रवाई राजस्व टीम की तरफ से की गई। राजस्व आयुक्त रविचंद्रन के आदेश पर मंदिर को सील कर गेट पर एक आधिकारिक नोटिस भी चिपका दिया गया है। विवाद के बाद बने तनावपूर्ण हालात को लेकर वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।

जनिये क्या है पूरा मामला? तमिलनाडु में मदुरई के विल्लपुरम में मेलपाथी गांव आता है। पुलिस ने बताया कि इस साल अप्रैल में एक दलित व्यक्ति मंदिर में पूजा करने गया था, जिसे लेकर ऊंची जाति वालों को परेशानी हुई थी। उन्होंने दलित लोगों की मंदिर में एंट्री बंद कर दी थी। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच कई बार इसे लेकर तनातनी हुई। मामलों को लेकर दोनों पक्षों से 4 एफआईआर भी दर्ज कराई गई। जिला प्रशासन ने इसे लेकर कई बार बात करके मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद अंत में मंदिर को सील करने का फैसला लिया गया।

राजस्व मंडल को अधिकारी एस रविचंद्रन ने इस विवाद के चलते आईपीसी की धारा 145(1) के तहत मंदिर को सील कर दिया है। यह मंदिर पिछले कई वर्षों से हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती (एचआर एंड सीई) विभाग के अधीन है। मंदिर मैनेजमेंट और के कुछ लोग और गांव के निवासियों ने दलितों के साथ भेदभाव करते हुए उनके मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। जिसका दलितों ने विरोध किया। हालांकि प्रशासन ने कई बार शांति वार्ता की कोशिश की लेकिन गतिरोध खत्म करने में विफल रहने के बाद कार्रवाई की और मंदिर परिसर में किसी के भी जाने को लेकर प्रतिबंध लगाते हुए सील कर दिया। एक अधिकारी ने कहा कि कई दौर की शांति वार्ता गतिरोध तोड़ने में विफल रहने के बाद कार्रवाई की गई।

मंदिर के गेट पर चिपकाए गए आधिकारिक नोटिस में लिखा गया, गांव में दो वर्गों के बीच पूजा-पाठ की समस्या के कारण असामान्य हालात बन गए हैं। इससे कानून व्यवस्था खराब हो सकती है।

इसे देखते हुए, निष्कर्ष निकलने तक दोनों वर्गों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व अधिकारियों को इनपुट मिले थे कि आदि द्रविड़ों (दलितों) ने मंदिर में प्रवेश करने की योजना बनाई थी। जबकि सवर्ण हिंदुओं ने इस कदम का कड़ा विरोध किया था। हालांकि मंदिर मानव संसाधन और सीई विभाग के अंतर्गत आता है, लेकिन ऊंची जाति के हिंदुओं ने दावा किया है कि पीठासीन देवता उनके कुलदेव हैं और विभाग का मंदिर पर कोई अधिकार नहीं है। वलावानूर पुलिस स्टेशन में मामले को दर्ज करते हुए वहां किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल वहां अभी स्थितियां तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है। इस मामले को लेकर विल्लुपुरम के सांसद डी रविकुमार ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ सोमवार को जिला कलेक्टर सीपलानी को एक ज्ञापन दिया।

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05