2023-09-02 10:55:27
नई दिल्ली। एक देश-एक चुनाव पर केंद्र सरकार ने कमेटी बना दी है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। संभव है कि एक देश एक चुनाव पर सरकार बिल भी ला सकती है और इस गंभीर मुद्दे को गुलाम मानसिकता के रामनाथ कोविंद से हल कराना चाहती है ताकि अगर उनका यह मिशन फेल भी हो जाये या फिर जनता का भारी विरोध झेलना पड़े तो उसे कोविंद के माथे मड़ दिया जाये और मोदी-संघी अपनी गरेवां बचा सकें।
पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी देश के वयोवृद्ध नेता हैं लेकिन राष्ट्रपति रहते हुए जो उनका कार्यकलाप रहा उससे लगता है कि उनमें देश के सामाजिक ताने-बाने की समझ नहीं है। उनके कार्यकाल में देश के एसटी/एससी समुदायों पर अपेक्षाकृत अधिक उत्पीड़न के मामले घटित हुए और उन्होंने किसी भी मामले में अपना हस्तक्षेप नहीं किया शायद इसीलिए संघियों ने उन्हें देश का राष्ट्रपति बनवाया था ताकि वे संघियों की मानसिकता के आधार पर उनकी इच्छा के मुताबिक सरकार की सभी फाईलों पर हस्ताक्षर करें और तुरंत उन्हें मोदी जी के पास पहुंचा दें। मनुवादियों का चिर काल से यही आचरण देखा गया है कि दलित, आदिवासी व पिछड़े समुदायों पर वार करने के लिए उन्हें उन्हीं के समुदाय से एक दलित कंधा चाहिए जो गुलाम मानसिकता का हो और अपने ही समुदाय के लोगों नुकसान करे। कोविंद जी उसी का एक सटीक उदाहरण हैं उनको किसी चीज का भी अध्यक्ष बनाना देश की जनता के हित में नहीं है। बहुजन स्वाभिमान सभी से आग्रह करता है कि कोविंद के द्वारा की गई किसी भी सिफारिश को न मानें क्योंकि उनसे कभी भी समाज कल्याण की उपेक्षा नहीं की जा सकती है क्योंकि वह एक गुलाम मानसिकता के व्यक्ति हैं।
विपक्ष बोला- सरकार को पहले भरोसे में लेना चाहिए था
शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि भाजपा इंडिया से डरी हुई है। वन नेशन, वन इलेक्शन को मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए लाया जा रहा है।
वहीं सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि संसदीय व्यवस्था की सारी मान्यताओं को यह सरकार तोड़ रही है। अगर विशेष सत्र बुलाना था तो सरकार को सभी विपक्षी पार्टियों से कम से कम अनौपचारिक तौर पर बात करनी चाहिए थी। अब किसी को नहीं पता है कि एजेंडा क्या है और सत्र बुला लिया गया है।
वहीं चिराग पासवान ने कहा, हमारी पार्टी वन नेशन-वन इलेक्शन का समर्थन करती है। इसे लागू करना चाहिए।
Monday - Saturday: 10:00 - 17:00 | |
Bahujan Swabhiman C-7/3, Yamuna Vihar, DELHI-110053, India |
|
(+91) 9958128129, (+91) 9910088048, (+91) 8448136717 |
|
bahujanswabhimannews@gmail.com |