Friday, 15th November 2024
Follow us on
Friday, 15th November 2024
Follow us on

अहमदाबाद : नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खुला भ्रष्टाचार का परनाला

दुनिया के सबसे बडे स्टेडियम, सबसे बड़ी लीग और सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की खुली पोल; आईपीएल फाइनल में हुई फजीहत
News

2023-06-03 06:19:04

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा संचालित दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है। इस लीग से जुड़ने वाला हर कोई करोड़ों रुपये कमाता है। वह चाहे खिलाड़ी हो, आईपीएल फ्रेंचाइजी हो या स्पॉन्सर्स हो या फिर ब्रॉडकास्टर्स। दुनिया की सबसे बड़ी लीग व दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पोल पिछले दिनों 29 मई को आईपीएल फाइनल मैच के दौरान पोल खुल गई जब मुकाबले में हुई बारिश के बाद जब दुनिया ने क्रिकेट स्टेडियम के संसाधनों और सुविधाओं को देखा तो वह हैरान नजर आये।

वहीं रविवार को जोरदार बारिश के बीच स्टेडियम की छत से पानी टपकने लगे। मैच देखने आए लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों ने सोशल मीडिया पर स्टेडियम के कई फोटो और वीडियो शेयर किए। पानी गिरने के कारण लोग बारिश में भीग गए और इधरउ धर भागने लगे। ऐसे में लोगों ने स्टेडियम की रेनोवेशन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए।

बारिश रुकने के बाद ग्राउंड स्टाफ ने स्पंज के जरिए मॉइश्चर सुखाना शुरू किया. स्पंज से मॉइश्चर सोखकर इसे बाल्टी में खाली किया जा रहा था।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम वर्ल्ड क्लास है। दावा किया जाता है मैदान पर 8 सेंटीमीटर तक बारिश होने के बावजूद खेल को 30 मिनट के अंदर के शुरू कराया जा सकता है। इस मैदान की पिच और घास के नीचे रेत की एक लेयर बिछाई गई है जो अन्य स्टेडियम की तुलना में पानी को काफी तेजी के साथ अंदर सोख लेती है।

सिस्टम तो जाहिर तौर पर शानदार है, हालांकि ग्राउंड पर रेन मैनेजमेंट से जुड़ा एक एडवांस इक्विपमेंट नहीं था। यह इक्विपमेंट भारत के किसी भी ग्राउंड के पास नहीं है। इसे होवर कवर कहते हैं। यह एक मैकेनाइज्ड ट्रॉली होती है जिस पर पिच और ग्राउंड कवर रखे होते हैं।

इसकी खासियत है कि अंपायर से सिग्नल मिलने के कुछ सेकेंड के अंदर ही इसे पिच के पास ले जाया जा सकता है और फिर काफी तेजी से पिच और आस-पास के इलाके को कवर भी किया जा सकता है। इंग्लैंड के ज्यादातर ग्राउंड पर आपको ऐसे होवर कवर दिख जाएंगे। इन्हें सिर्फ 2 आदमी तेजी से मूव करवा सकते हैं। होवर कवर न होने की स्थिति में ग्राउंड्स स्टाफ को खुद बाउंड्री लाइन के बाहर से कवर खींचकर पिच तक ले जाना पड़ता है। इस काम में वक्त लगता है और कई बार जब तक कवर पिच तक पहुंचता है डैमेज हो चुका होता है। अहमदाबाद में भी ऐसा ही हुआ।

38 ग्राउंड स्टाफ जुटे थे, लेकिन स्किल्ड और ट्रेंड नहीं दिखे बारिश होने की स्थिति में पिच और ग्राउंड पर कवर बिछाना अपने आप में स्किल है। अहमदाबाद में जो लोग इस काम में लगाए गए थे उनमें इस स्किल की कमी साफ दिखी। उन्होंने एक तो कवर लाने में देर की और फिर इसे ठीक से बिछा भी नहीं सके। कवर हटाने में हुई गड़बड़ी के कारण बहुत सारा पानी पिच के आस-पास के इलाकों में जमा हुआ।

बारिश का दबाव था, फिर भी 30 मिनट कराते रहे एंटरटेनमेंट शो तेज बारिश की आशंका के बावजूद किसी भी समय आयोजकों ने मैच को जल्द से जल्द आयोजित करने की कोई अर्जेंसी नहीं दिखाई। बारिश के कारण एक दिन की देरी पहले ही हो चुकी थी। इसके बावजूद सोमवार को जब एक इनिंग्स खत्म हुई तो फिर करीब आधे घंटे का एंटरनेमेंट शो आयोजित किया। इसमें रैपर डिवाइन ने प्रस्तुति दी।

ऐसी स्थिति में जब रात में बारिश की आशंका हो, इस शो को रद्द कर मैच पर फोकस किया जा सकता था। ग्राउंड स्टाफ हाफ टाइम में इस शो के बंदोबस्त में लगा था। पहले इसके लिए जरूरी साजो सामान फील्ड पर लगाए गए और फिर उसे हटाया गया। इसमें भी ग्राउंड स्टाफ थक गए थे। आम तौर टी-20 मैचों में दो इनिंग्स के बीच इतना ब्रेक नहीं होता। बारिश की आशंका के बावजूद यह एंटरटेनमेंट शो हास्यास्पद बन कर रह गया।

नाम बदला पर हालात न बदले 24 फरवरी 2021 को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन हुआ था। पहले इसका नाम मोटेरा स्टेडियम था। तब इस स्टेडियम में बैठने की क्षमता 49 हजार थी, जो पुनर्निमाण के बाद बढ़कर एक लाख 32 हजार हो गई। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जो सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है। स्टेडियम के उद्घाटन मौके पर अमित शाह ने कहा था, स्टेडियम में 11 पिच हैं, जो विश्व के किसी दूसरे स्टेडियम में नहीं हैं। चार ड्रेसिंग रूम हैं। इसके साथ अत्याधुनिक सब स्व-जलनिकासी प्रणाली बनाई है ताकि बारिश आती है तो कितनी भी बारिश हो, बरसात रुकने के आधे घंटे में मैच डिस्टर्ब करे बगैर आगे का खेल शुरू किया जा सकेगा। स्टेडियम में इस प्रकार की एलईडी लाइट्स लगी हैं जिनसे खिलाड़ी की परछाई पिच पर नहीं पढ़ेगी। इससे खिलाड़ी अच्छे से खेल पाएंगे। 40 से 50 फीसदी बिजली की बचत भी होगी। इन सब दावों की पोल फाइनल मैच में खुल गई।

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05