Friday, 15th November 2024
Follow us on
Friday, 15th November 2024
Follow us on

‘आरक्षण खत्म करने में लगी है भाजपा और कांग्रेस’

भाजपा सरकार की नीयत आरक्षण को लेकर साफ नहीं, आदिवासी और दलितों को गुमराह करके लोकसभा में इंडिया गठबंधन ने लिया वोट
News

2024-09-27 14:12:53

संवाददाता

फरीदाबाद। हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के तमाम नेता लगातार रैलियां करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार 27 सितंबर को फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव बाघौला में बहन मायावती जी ने भी एक बड़ी चुनावी रैली का आयोजन किया। रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने इनेलो-बसपा के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान मायावती के तीखे तेवर दिखे और उन्होंने पीएम मोदी व राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

मायावती शुक्रवार को सुरेंद्र वशिष्ठ के समर्थन में फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र में रैली करने पहुंंची। बसपा सुप्रीमो मायावती की फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र में यह पहली रैली है। मंच पर मायावती के साथ इनेलो महासचिव अभय चौटाला और आकाश आनंद भी मौजूद रहे।

मायावती ने कहा कि मुझे सुनने के लिए बड़ी संख्या में आए लोगों का अभिवादन करती हूं। अपने देश को आजाद हुए वर्षों हो चुके हैं। प्रदेश विभिन पार्टियों की सरकारें रहीं है। मगर किसान, मजदूर गरीब, किसान का उत्थान नहीं हो सका। दलित आदिवासी, ओबीसी के लोगों को अंबेडकर के कड़े संगर्ष से सरकारी नौकरी में आरक्षण मिला। यह पार्टियां आरक्षण खत्म करना चाहती हैं।

मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार की नीयत आरक्षण को लेकर साफ नहीं है। आदिवासी और दलित को गुमराह करके लोकसभा में इंडी गठबंधन ने जनता दलित व पिछड़ों का वोट लिया। अब हमें इनके बहकावे में नहीं आना है। सुप्रीम कोर्ट ने जब आपके आरक्षण पर चोट मारी, यह सभी पार्टियां चुप रही। किसी ने खुलकर नहीं बोला। सभी चुप्पी साधे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि विदेश में जाकर राहुल गांधी ने सभी आरक्षण को खत्म करने का एलान कर दिया। आरक्षण विरोधी पार्टियों को वोट नहीं देना है। हमारे गठबंधन की सरकार बनाकर इसे लटका कर रखना है, जबतक विपक्ष द्वारा संवैधानिक संशोधन नहीं हो जाता है।

मायावती ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण किसान परेशान हैं। सरकार की जातिवादी व पूंजीवादी सोच ने पिछड़ों का हक मारा है। अभी भी देश में करप्शन खत्म नहीं हुआ है। आम कार्यकतार्ओं की मदद से हमारी पार्टी सत्ता में आना चाहती है। ताकि किसी के दबाव में न आकर सर्वसमाज की सेवा करना चाहती है। आम कार्यकतार्ओं के आशीर्वाद से हमारी पार्टी ने चार बार उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई है। हमारी सरकार ने सर्वसमाज का ख्याल रखा। मगर दलित आसिवासी का विशेष ध्यान रखा।

मायावती ने कहा कि सरकारी खर्चे से पक्के मकान बनाकर दिए। लाखों गरीब लोगों को फायदा हुआ है। देहातों और शहरों में दलित बस्तियों को विकसित किया। युवा महिलाओं के लिए बहुत काम किया। किसानों को फसल का उचित दाम सही समय पर दिया। अपराधियों को असली जगह दिखाई। दलित और पिछड़े समाज के महापुरुषों का सम्मान दिया।

विरोधी पार्टियों के हवा-हवाई घोषणा पत्रों से सावधान रहना है। हमारी पार्टी कहने में कम करने में ज्यादा विश्वास करती है। हमे उत्तर प्रदेश में करके दिखाया। गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाना है। इस बार गठबंधन की सरकार बनाना है। सरकार बनने पर चौधरी अभय चौटाला मुख्यमंत्री रहेंगे। दलित डिप्टी सीएम और डिप्टी सीएम पिछड़ा वर्ग का होगा।

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05