2024-01-01 08:13:19
लोगों के घरों में घुस रहा राहुल गार्डन के सीवर से निकलने वाला तेजाब युक्त जहरीला पानी, जमीन को कर रहा बंजर
साफ पानी, बिजली व सड़क जैसी सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग
शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान लोग खा रहे दर-दर की ठोकरें, नहीं हो रही सुनवाई
संवाददाता
लोनी। एक ओर बीजेपी बड़े-बड़े वायदे कर रही है वहीं उसकी डबल इंजन की सरकार धार्मिक क्षेत्र के मंदिर संस्कृति के अलावा जनता से जुड़ी किसी भी समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है। जनता से किए गए वायदे सिर्फ जुमलों के रूप में सुनाए जा रहे हैं। मंगलवार 26 दिसम्बर को बहुजन स्वाभिमान संघ की टीम ने हनुमान वाटिका लोनी गड्ढे का वहाँ के क्षेत्रवासियों के साथ जायजा लिया। क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्या टीम के सामने वर्णित की। हनुमान वाटिका के क्षेत्रवासियों ने बताया कि राहुल गार्डन से सीवर का पानी बहुत तेजी के साथ हनुमान वाटिका में आ रहा और यह पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। लोगों के चलने के लिए रास्ते नहीं है, गंदे पानी से होकर बाहर निकलना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चे पानी से होकर जाते हैं, आम रास्ता पूरी तरह से जलमग्न है कई बार तो बड़े हादसे भी हो चुके है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बिजली के तार पानी को छू रहे हैं जिससे पानी में करंट भी फैल जाता है जिसके कारण एक बच्चे की मौके पर मौत भी हो गई थी। क्षेत्रवासियों ने बताया कि चलने के लिए सड़कें नहीं है और न ही पानी के निकास के लिए नालियाँ है। पूरा का पूरा हनुमान वालिका लोनी गड्ढे का क्षेत्र पानी से भर गया है।
दूसरी और वहाँ के स्थानीय लोगों ने बताया कि हमारे घरों में बिजली नहीं है, बिजली के कनेक्शन के लिए 80-90 हजार रुपए अधिकारी माँगते हैं। इस क्षेत्र में रहने वाले लोग इधर-उधर से आकर बसे है ं जो मेहनत मजदूरी करके अपनी जीविका चलाते हैं। थोड़े बहुत पैसे जोड़कर उन्होंने अपने लिए कच्चे-पक्के घर की व्यवस्था की है। लेकिन बीजेपी सरकार में बैठे अधिकारी उनसे इतनी मोटी रकम माँगते है कि वे गरीब लोग इस रकम को अदा करने में असमर्थ है। जबकि यह पूरा क्षेत्र बीजेपी के विधायक नन्द किशोर गुर्जर व बीजेपी के निगम पार्षद विशाल धामा के अंतर्गत आता है। मोदी-योगी की इस डबल इंजन की सरकार से यहाँ की जनता तबाह हो रही है। चुनाव के समय मोदी-योगी की सरकार जनता से बड़े-बड़े वायदे करते हैं लेकिन चुनाव बीत जाने और परिणाम आ जाने के बाद ये लोग अपने वायदे भूल जाते हैं। बहुजन स्वाभिमान संघ ने इस क्षेत्र में रह रहे क्षेत्रवासियों की समस्या को करीब से देखा और जनता से कहा, हम इस मामले को संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाकर आपकी समस्या से छुटकारा दिलाने का प्रयास करेंगे।
Monday - Saturday: 10:00 - 17:00 | |
Bahujan Swabhiman C-7/3, Yamuna Vihar, DELHI-110053, India |
|
(+91) 9958128129, (+91) 9910088048, (+91) 8448136717 |
|
bahujanswabhimannews@gmail.com |