Friday, 15th November 2024
Follow us on
Friday, 15th November 2024
Follow us on

ब्राह्मणवाद और जातिवाद समाज के बड़े दुश्मन

News

2024-08-30 12:16:13

देश में पिछले करीब 5-6 हजार वर्षों से ब्राह्मणवाद, मनुवाद और जातिवाद सामाजिक संरचना में गहराई तक समाहित है। इन तीनों ‘वाद’ रूपी बीमारी का जनक ब्राह्मण समाज है। जिसने अपने आपको समाज में सर्वोपरि रखने के उद्देश्य से समाज को वर्णों में बांटा और फिर उससे भी अपना काम चलता न देखकर पूरे समाज को 6743 जातियों में विभक्त कर दिया। अपने इस छलावामयी और देश विरोधी कृत्य के लिए जनता में भ्रम फैलाया गया कि समाज का जातीय घटकों में विभाजन देश में विदेशी आक्रमणकारियों ने कराया है। देश की अधिसंख्यक जनता को अशिक्षित और मानवीय अधिकार विहीन रखा। सबसे ज्यादा विभक्तिकरण चौथे वर्ण की शूद्र जातियों में किया गया और इसी वर्ण को अशिक्षित और अधिकार विहीन भी रखा गया। भारतीय समाज को अब अच्छी तरह से जान लेना चाहिए कि समाज में सामाजिक बीमारियों का जनक ब्राह्मण वर्ण है जो छिपे ढंग से काम करता है और अपनी समाज विरोधी कारस्तानियों को समाज के समक्ष नहीं आने देता। इस जातिवादी संक्रमित बीमारी से इस देश की सरकार जितना जल्दी मुक्त कराएगी देश उतना ही सबल होकर आगे बढ़ सकता है। आज की मनुवादी संघी सरकार का तर्क है कि देश में जाति जनगणना नहीं करानी चाहिए चूंकि जाति जनगणना से देश को नुकसान है, समाज जातियों के टुकड़ों में बंट जाएगा, इन अकल के अंधे कथित पत्रकार व जातिवादी मानसिकता से बीमार लोगों को ऐसे बयान देने से पहले देश की जनता को यह बताना चाहिए कि क्या आज देश का समाज जातियों में नहीं बंटा हुआ है? क्या देश में आज जातिवादी मानसिकता मजबूत नहीं है? क्या आज देश की ब्राह्मणवादी राजनीति जातिगत जनगणना कराने से डरी हुई नहीं है? देश के अतीत को देखकर लगता है कि ब्राह्मणवाद, मनुवाद और जातिवाद सामाजिक संरचना में गहराई तक समाहित हो चुका है जाति जनगणना का विरोध देश की विभिन्न राजनैतिक पार्टियाँ अपने अंदर छिपी ब्राह्मणवादी मानसिकता के कारण करती आ रही है। जिसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों ही शामिल है। इन दोनों के अलावा कुछेक ब्राह्मणी मानसिकता के पिछड़े वर्ग के जातीय घटकों के लोग भी हो सकते हैं और वे अपने स्वार्थवश जातिवाद को देश विरोधी बताने की कोशिश कर रहे हैं। मगर अब धीरे-धीरे पिछड़े वर्ग के जातीय घटकों से इस तरह के अंतर्विरोध का चश्मा उतरता जा रहा है। मंडल कमीशन देश में लागू होने के बाद अब पिछड़े वर्ग की जातियों के नेता जातीय जनगणना की माँग भी प्रमुखता से उठा रहे हैं। कांग्रेस जो अपने अतीत के इतिहास में ब्राह्मणवाद को मजबूत करती नजर आ रही थी उसके विपक्ष के नेता अब जातीय जनगणना के पक्ष में खड़े होकर बयान दे रहे हैं कि ‘जाति जनगणना मेरी माँग ही नहीं मेरा मिशन है और मैं इसे कराके रहूँगा’ राहुल गांधी अब कांग्रेस के अतीत के इतिहास के उलट यह भी बयान दे रहे हैं कि देश में जिस जातीय घटक की जितनी संख्या होगी उसकी सरकार के संसाधन और नौकरियों में उनकी उतनी ही भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी। दलित जातियों के राजनीतिक नेताओं को ऐसी नीतियों का समर्थन करके जातीय जनगणना आधारित सभी का हिस्सा सुनिश्चित कराना चाहिए, अतीत के इतिहास में कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाकर विरोध करना तर्कसंगत और उचित नहीं है।

जय भीम, जय भारत, जय संविधान

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05