Friday, 15th November 2024
Follow us on
Friday, 15th November 2024
Follow us on

साहेब सो गए दास्तां कहतेकहते

अशोक कुमार बौद्ध
News

2023-10-21 12:04:27

मान्यवर कांशीराम जी ने यह भी संकल्प लिया था, बाबा साहेब का मिशन अधूरा कांशीराम करेंगे पूरा। उन्होंने जितने संकल्प किये, जीवन में उन पर अटल रहे। डॉ. अम्बेडकर जी के मिशन पर इतना काम किया कि कवि, लेखक, नेता और सुधारक तैयार कर दिये। मान्यवर ने 30 मार्च 2002 में एक संकल्प लिया...कि सन 2006 विजयदशमी को हम स्वयं बौद्ध बनेंगे और दो करोड़ बहुजनों को भी बौद्ध बनाएँगे। दुर्भाग्य की बात थी कि वह समय को स्वीकार न था जैसे डॉ. अम्बेडकर जी ने संकल्प लिया था कि... भारत को बौद्ध मय कर दूंगा। उसकी तिथि 12 दिसम्बर 1956 भी निश्चित कर चुके थे। उन्हें भी समय ने हमसे छीन लिया था और संकल्प पूरा न हो सका। 6 दिसम्बर को ही बाबा साहेब का वह सपना उस समय टूट चुका था। ऐसा ही मान्यवर साहेब के साथ हुआ वे 15 सितम्बर 2003 को हैदराबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। तभी मान्यवर के सिर में ऐसा तीव्र तीखा दर्द हुआ। की उन्हें हमेशा के लिए अपाहिज कर दिया उनका ब्रेन-स्टॉक हो गया। उन्हें आनन-फानन में दिल्ली लाया गया। वहाँ उनके अनेक परीक्षणों के उपरांत डॉक्टरों ने घोषित कर दिया की अब ये न कुछ बोल सकेंगे, न सोच सकेंगे। लंबी बीमारी के बाद 9 अक्टूबर 2006 को साहब मान्यवर कांशीराम चिरनिद्रा में सो गए। अपने द्वितीय मसीहा के निधन का समाचार सुनकर संपूर्ण भारत का बहुजन उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। वहाँ इतनी भीड़ थी कि कहीं पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। उनके मृत शरीर पर पंचशील का ध्वज डाला गया। सायं 4 बजे उन्हें निगम बोधघाट में ले जाया गया, बहुजन नारे लगा रहे थे। कांशी तुम्हारी नेक कमाई तुमने सोती कौम जगाई...... कांशीराम अमर रहे... बाबा साहेब का दूजा नाम, कांशीराम कांशीराम... इस शोक के अवसर पर मान्यवर साहेब कांशीराम जी के भाई हरवंश सिंह और बहन स्वर्ण कौर भी वहाँ पर उपस्थित थी। पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आजाद, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत, राहुल गांधी, लाल कृष्ण आडवाणी, शरद पवार, सुषमा स्वराज, पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल, राम विलास पासवान, सोनिया गांधी व अटल बिहारी वाजपेयी आदि शीर्ष नेताओं ने मान्यवर जी के अंतिम संस्कार में भाग लिया। बहन कु. मायावती जी ने चिता में अग्नि दी अंतिम संस्कार बौद्ध धर्म से किया गया।

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05