Friday, 15th November 2024
Follow us on
Friday, 15th November 2024
Follow us on

देश की जनता क्यों चाहती है की बीजेपीसंघी हारें

कितना आया, कहां से आया, किसके पास गया। 75 वर्षों में संघी मानसिकता की सरकार ने किया सबसे बड़ा घोटाला
News

2024-03-18 10:07:03

=गांधीवादी चाहते हैं कि बीजेपी हार जाए।

=अम्बेडकरवादी चाहते हैं कि बीजेपी हारे।

=संविधानवादी चाहते हैं कि बीजेपी हार जाये।

=धर्मनिरपेक्ष भारतीय चाहते हैं कि बीजेपी हारे।

=एससी चाहते हैं कि बीजेपी हार जाए।

=एसटी/आदिवासी चाहते हैं कि बीजेपी हारे।

=ओबीसी चाहते हैं कि बीजेपी हार जाए।

=सिख चाहते हैं कि बीजेपी हार जाए।

=ईसाई चाहते हैं कि बीजेपी हार जाए।

=मुसलमान चाहते हैं कि बीजेपी हार जाए।

=गरीब मजदूर, छोटे और मझौले व्यापारी चाहते

हैं कि बीजेपी हार जाए। =बेरोजगार चाहते हैं कि बीजेपी हार जाये।

=देश के किसान चाहते हैं कि बीजेपी हार जाये।

पर ये सब ऐसा क्यों चाहते हैं

= क्योंकि... बीजेपी.... असंवैधानिक चरित्र की है और उसने भारत का संविधान के पालन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए उल्टा = वह हर क्षेत्र में विफल रही है और झूठे वायदे

करके धोखा ही दिया है लोगों को.... जैसे = 2 करोड़ नौकरियाँ/प्रति वर्ष नहीं दी,

= पेट्रोल 35 रुपए प्रति लीटर नहीं दिया,

= महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षा नहीं करी,

= काला धन वापस नहीं लाये, लेकिन

= साठगांठ वाले पूंजीपतियों को मजबूत किया,

= न्यायपालिका को बाधित किया

= मीडिया को हाईजैक कर लिया,

= वैश्विक भूख सूचकांक बिगड़ा,

= गरीबी सूचकांक बिगड़ा।

= वैश्विक शांति सूचकांक बिगड़ा,

= लोकतंत्र, निरंकुशता में तब्दील हुआ,

= राजनीति को अपराधियों, बलात्कारियों और भ्रष्ट नेताओं से भर दिया,

= मीडिया इंटरैक्शन शून्य हुआ,

= कुछ लोगों के हाथों में धन केंद्रित हुआ,

= वास्तविक नेताओं के बजाय बेटे-बेटियों को बढ़ावा दिया: वंशवाद की राजनीति की,

= भगवाकृत इतिहास,

= शिक्षा का भगवाकरण,

= भगवाकृत सिनेमा,

= भगवाकृत क्रिकेट,

= अनियोजित नोटबंदी के बाद अराजकता और जानमाल की हानि,

= अनियोजित लॉकडाउन, अव्यवस्था और मजदूरों का पैदल घर वापस जाना,

= नफरत भरे भाषणों में बढ़ोतरी,

= लिंचिंग, दंगे

= आतंकवादी गोडसे की खुलेआम प्रशंसा

= जब देश को वैक्सीन की जरूरत थी तब शुरू में फ्री नहीं दी और विदेश भेजी गई,

= ट्रेन में मुसलमानों पर गोलीबारी,

= बुलडोजर, रैलियों और गुंडागर्दी से भारत की छवि को नुकसान,

= महिला पहलवानों को किया अपमानित,

= किसानों के विरोध प्रदर्शन को राष्ट्रविरोधी करार दिया गया,

=मणिपुर शर्मसार हो गया,

=मोदी द्वारा सार्वजनिक रूप से झूँठ और अनर्गल बोलकर देश को गुमराह और शर्मसार किया

=और अपने ही वादों को जुमला बता जिम्मेदारी खतम कर ली इसलिए हमारे और राष्ट्रीय हित के लिए संविधान से नफरत करने वालों की हार हो, यह सुनिश्चित करना होगा।

= 2024 संविधान,

= 2029 हाँ, केवल संविधान

= 2034 संविधान का भारत निर्माण और इसके बाद में...

=संविधान, संविधान और संविधान संवर्धन

=अपने आसपास के कम से कम 10-12 लोगों को शिक्षित करें और राष्ट्रवादी मतदाताओं को धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक भारत गणराज्य बनानें के लिए वोट करने के लिए प्रेरित करें।

=हमारे बच्चों को एक समावेशी भारत देखना होगा न कि नफरत की आग में जलता भारत।

=हमारा जीवन ढ़लान पर है, साँझ होने को है पर हमें अपना कर्तव्य निभाना है।

=संविधान का भारत निर्माण हम, भारत के लोगों का कर्तव्य है।

=हमें हमारी अगली पीढ़ी के लिए देना होगा:-

= सुरक्षित समाज

= सुरक्षित जीवन

= सुरक्षित भविष्य

जय संविधान, जय भारत

स्त्रोत : सोशल मीडिया

Post Your Comment here.
Characters allowed :


01 जनवरी : मूलनिवासी शौर्य दिवस (भीमा कोरेगांव-पुणे) (1818)

01 जनवरी : राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले और राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले द्वारा प्रथम भारतीय पाठशाला प्रारंभ (1848)

01 जनवरी : बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा ‘द अनटचैबिल्स’ नामक पुस्तक का प्रकाशन (1948)

01 जनवरी : मण्डल आयोग का गठन (1979)

02 जनवरी : गुरु कबीर स्मृति दिवस (1476)

03 जनवरी : राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जयंती दिवस (1831)

06 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. जयंती (1904)

08 जनवरी : विश्व बौद्ध ध्वज दिवस (1891)

09 जनवरी : प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जन्म दिवस (1831)

12 जनवरी : राजमाता जिजाऊ जयंती दिवस (1598)

12 जनवरी : बाबू हरदास एल. एन. स्मृति दिवस (1939)

12 जनवरी : उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने बाबा साहेब को डी.लिट. की उपाधि प्रदान की (1953)

12 जनवरी : चंद्रिका प्रसाद जिज्ञासु परिनिर्वाण दिवस (1972)

13 जनवरी : तिलका मांझी शाहदत दिवस (1785)

14 जनवरी : सर मंगूराम मंगोलिया जन्म दिवस (1886)

15 जनवरी : बहन कुमारी मायावती जयंती दिवस (1956)

18 जनवरी : अब्दुल कय्यूम अंसारी स्मृति दिवस (1973)

18 जनवरी : बाबासाहेब द्वारा राणाडे, गांधी व जिन्ना पर प्रवचन (1943)

23 जनवरी : अहमदाबाद में डॉ. अम्बेडकर ने शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सभा को संबोधित किया (1938)

24 जनवरी : राजर्षि छत्रपति साहूजी महाराज द्वारा प्राथमिक शिक्षा को मुफ्त व अनिवार्य करने का आदेश (1917)

24 जनवरी : कर्पूरी ठाकुर जयंती दिवस (1924)

26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (1950)

27 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर का साउथ बरो कमीशन के सामने साक्षात्कार (1919)

29 जनवरी : महाप्राण जोगेन्द्रनाथ मण्डल जयंती दिवस (1904)

30 जनवरी : सत्यनारायण गोयनका का जन्मदिवस (1924)

31 जनवरी : डॉ. अम्बेडकर द्वारा आंदोलन के मुखपत्र ‘‘मूकनायक’’ का प्रारम्भ (1920)

2024-01-13 11:08:05